पूर्व सैनिकों ने 15 जनवरी को थल सेना दिवस मनाने का लिया निर्णय
हुसैनाबाद में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में 15 जनवरी को थल सेना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। कैप्टन दुखन सिंह ने सभी सदस्यों...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की हुसैनाबाद इकाई की बैठक आगामी 15 जनवरी को थल सेना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इससे पूर्व लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद की अध्यक्षता व कैप्टन दुखन सिंह की संचालन में हुई बैठक के पूर्व सभी सैनिकों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोकसभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रमंडलीय अध्यक्ष कैप्टन दुखन सिंह ने थल दिवस मनाने की जिम्मेवारी लेने के साथ ही अन्य सदस्यों को भी विशेष भूमिका व सहभागिता निभागने का आग्रह किया। जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद ने इस आयोजन की समीक्षा के बाद सभी पूर्व सैनिकों से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी सभी स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेटों के साथ मिलकर थल सेना की उपलब्धियों व पराक्रम पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने थल सेना दिवस पर क्षेत्र के सभी कॉलेजों, स्कूलों के प्रोफेसर व प्रधानाचार्यो सहित बच्चों से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आग्रह किया है। जिससे उनका देशभक्ति के प्रति प्रतिभा में निखार वृद्धि हो सके। बैठक में मुख्यत: सुबेदार सत्येन्द्र ठाकुर, अशर्फी पाल, अक्षय सिंह, सत्यनारायण सिंह, यदुनंदन ठाकुर, सुधीर सिंह, प्रसाद सिंह, अवध माली, रामटहल मेहता, दिलीप मेहता, लल्लू राम के अलावे कई अन्य पूर्व सैनिक व कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।