नगर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग को आरक्षण पर हुई चर्चा
हुसैनाबाद के सभागार में सीओ पंकज कुमार ने बीएलओ के साथ बैठक की। उन्होंने झारखंड सरकार के निर्देशों के अनुसार नगर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण पर चर्चा की। सभी बीएलओ को डोर टू डोर सर्वे...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के सभागार में शनिवार को सीओ पंकज कुमार ने बीएलओ के साथ बैठक झारखंड सरकार के पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग सदस्य से निर्देशित नगर निकायों के चुनाव में पिछड़े वर्गों को आरक्षण संबंधी जानकारी दी। सीओ ने बीएलओ को डोर टू डोर सर्वे करने के संबंध में कई जानकारी देने को कहा है। उन्होंने सभी बीएलओ व सुपरवाइजर विधानसभा निर्वाचन के नियमावली के अनुसार निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग को आरक्षण की पात्रता व क्षेत्रवार मतदाता सूची विखंडन का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अंचल पदाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ हुसैनाबाद नगर पंचायत के कर्मी व पूर्व पार्षद से समन्वय बनाकर विखंडन व सत्यापन का कार्य पूरा करेंगे। बैठक में मुख्यतः बीएलओ चन्द्रावती देवी, रूबी कुमारी, रमावती देवी, कंचन कुमारी, सोनी देवी, सुनीता कुमारी, कमला कुंवर, शारदा देवी, प्रीति कुमारी समेत कई अन्य बीएलओ व सुपरवाइजर शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।