Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsHussainabad Meeting CO Discusses Reservation for Backward Classes in Municipal Elections

नगर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग को आरक्षण पर हुई चर्चा

हुसैनाबाद के सभागार में सीओ पंकज कुमार ने बीएलओ के साथ बैठक की। उन्होंने झारखंड सरकार के निर्देशों के अनुसार नगर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण पर चर्चा की। सभी बीएलओ को डोर टू डोर सर्वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 4 Jan 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के सभागार में शनिवार को सीओ पंकज कुमार ने बीएलओ के साथ बैठक झारखंड सरकार के पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग सदस्य से निर्देशित नगर निकायों के चुनाव में पिछड़े वर्गों को आरक्षण संबंधी जानकारी दी। सीओ ने बीएलओ को डोर टू डोर सर्वे करने के संबंध में कई जानकारी देने को कहा है। उन्होंने सभी बीएलओ व सुपरवाइजर विधानसभा निर्वाचन के नियमावली के अनुसार निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग को आरक्षण की पात्रता व क्षेत्रवार मतदाता सूची विखंडन का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अंचल पदाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ हुसैनाबाद नगर पंचायत के कर्मी व पूर्व पार्षद से समन्वय बनाकर विखंडन व सत्यापन का कार्य पूरा करेंगे। बैठक में मुख्यतः बीएलओ चन्द्रावती देवी, रूबी कुमारी, रमावती देवी, कंचन कुमारी, सोनी देवी, सुनीता कुमारी, कमला कुंवर, शारदा देवी, प्रीति कुमारी समेत कई अन्य बीएलओ व सुपरवाइजर शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें