पूर्व सैनिकों ने मनाया 77वां थल सेना दिवस
हुसैनाबाद में पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने भारतीय थल सेना दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि गोरांग महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्कूली छात्रों ने देशभक्ति कार्यक्रम...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पूर्व सैनिक सेवा परिषद की हुसैनाबाद इकाई ने बुधवार को भारतीय थल सेना दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्ता सह एसडीओ गोरांग महतो ने विशिष्ट अतिथि बीडीओ सुनील वर्मा एवं कर्नल (डा.) संजय कुमार सिंह के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। भारत माता वंदन के साथ अतिथियों ने शहीद जवानों को पुष्प अर्पित किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद की अध्यक्षता और पूर्व सैनिक सुधीर कुमार सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने थल सेना दिवस पर पूर्व सैनिकों के कर्तव्य परायणता की वीरगाथा सुनाया। साथ ही 26 जनवरी को छात्र-छात्राओं के लिए अनुमंडल स्तरीय प्रतियोगिता कराने की घोषणा की गई। संगठन संरक्षक कर्नल डॉ. संजय कुमार सिंह ने इस तिथि के कार्यक्रम की विशेषता पर बताया कि पूर्व सैनिक हुसैनाबाद के युवाओं को भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित करने में जुटे हैं। नवजवानों को कैरियर बनाने में उनका संगठन सार्थक सहयोग कर रहा है। समारोह को संगठन के जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद ने वीर शहीदों के कार्यों की चर्चा के बाद स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेटों एवं सभी सैनिकों को स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कैप्टन दुखन सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम सिंह, कैप्टन आरसी मेहता, सूबेदार सत्येंद्र ठाकुर, सूबेदार अशरफी पाल, यदुनंदन ठाकुर, गौरी शंकर ठाकुर, हवलदार प्रसाद सिंह, बिगन चौधरी, लल्लू पासवान, दिलीप मेहता, वीर नारी प्रेमलता कुंवर, मनोरमा कुंवर आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।