Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsHussainabad DC Shashi Ranjan Inaugurates Weekly Camp Office for Public Grievances

हुसैनाबाद में उपायुक्त ने किया कैंप कार्यालय का उदघाटन

पलामू जिले के हुसैनाबाद में उपायुक्त शशि रंजन ने साप्ताहिक कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया। यह कार्यालय हर महीने के चौथे बुधवार को जनता से सीधे संवाद करेगा। विभिन्न विभागों के अधिकारी आमजन की समस्याओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 28 Feb 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
हुसैनाबाद में उपायुक्त ने किया कैंप कार्यालय का उदघाटन

मेदिनीनगर/हुसैनाबाद, हिटी। पलामू जिले के हुसैनाबाद में गुरुवार को उपायुक्त शशि रंजन ने साप्ताहिक कैंप कार्यालय का उदघाटन कर जनता से सीधा संवाद किया। हुसैनाबाद में महीने के प्रत्येक चौथे बुधवार को उपायुक्त बैठेंगे। जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी कैंप में उपस्थित होकर आमजनों की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निष्पादन करेंगे। त्वरित निष्पादन योग्य नहीं रहने वाले मामलों को निर्धारित समयावधि में निष्पादन किया जाएगा और संबंधित लोगों को लाभ प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त ने मौके पर कहा कि कैंप कार्यालय आयोजन कर लोगों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान किया जा रहा है। जनता जिलास्तर पर आयोजित जनता दरबार या अन्य कार्यालयों में जाने से बच पाएंगे। इससे उनका समय एवं रुपये दोनों की बचत होगी। कैंप कार्यालय के आयोजन से जिले में विकास कार्यों को गति मिलेगी। उपायुक्त ने कहा कि अनुमंडल कार्यालय सभागार में सभी जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड, अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निदेश दिया गया है। कैंप कार्यालय के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने से लेकर जमीन से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया। विभिन्न आवास योजनाओं से संबंधित समस्याओं का निदान किया गया।

उपायुक्त सहित जिले के अन्य कार्यालयों प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने जनसमस्याएं सुनी गई। साथ ही समस्याओं का निष्पादन किया गया। उपायुक्त ने खुद भी समस्याओं को सुना और संबंधित आवेदनों को स्थानांतरित कर संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन का निदेश दिया। उपायुक्त के समक्ष देवरी कला के मोहसिन इदरीसी ने जल-मिनार मरम्मत कराये जाने संबंधी आवेदन दिए। हैदरनगर सड़ेया के विजय विश्वकर्मा ने आवेदन देकर पत्नी सुनीता देवी के नाम पर आवंटित अबुआ आवास का निर्माण कराने के लिए आवश्यक पहल करने की‌ मांग रखी। उसने बताया कि जिस जमीन पर आवास का निर्माण किया जाना है, उसपर दूसरे व्यक्ति ने दावा किया है।

दरूआ गांव निवासी अवधेश सिंह ने व्यापार मंडल में बेचे गए धान का पैसा नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। सैदाबाद के राजेश कुमार सिंह ने आवेदन देकर जबरदस्ती मकान के निर्माण कार्य को अवरोध किए जाने संबंधी शिकायत की। वन भूमि के बदले अन्य भूमि/सरकारी भूमि स्थानांतरण, बिजली बिल संबंधी शिकायतों का समाधान, पेयजल समस्याओं का निराकरण किया गया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सर्जन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं से योग्य लाभुकों को लाभान्वित किए जाने की पहल की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें