Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsHindustan Musical Night A Celebration of Culture and Entertainment in Rehla

रेहला की रात बनी सुरमयी, श्रोता देर रात तक झुमते रहे

रेहला शहर में शनिवार को हिन्दुस्तान म्यूजिकल नाइट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रासिम इंडस्ट्रीज के यूनिट हेड हितेंद्र अवस्थी ने किया। इस संगीत कार्यक्रम में कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 7 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
रेहला की रात बनी सुरमयी, श्रोता देर रात तक झुमते रहे

पलामू और गढ़वा जिले की सीमा पर उत्तर कोयल नदी के दाहिने तट पर बसे रेहला शहर स्थित ग्रासिम इंडस्ट्रिज के सुरभी कला केंद्र परिसर में शनिवार की शाम 7:30 बजे जैसे ही हिन्दुस्तान म्यूजिकल नाइट का आरंभ हुआ, उपस्थित श्रोता मस्ती में झूम उठे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में ग्रासीम इंडस्ट्रिज के यूनिट हेड हितेंद्र अवस्थी ने विशिष्ट अतिथि पलामू के अभियान एसपी राकेश सिंह, सीआरपीएफ के कमांडेंट नृपेंद्र सिंह, गढवा के अभियान एसपी राहुल देव बड़ाईक, विश्रामपुर के एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी, बीडीओ राजीव कुमार सिंह, अंचल पदाधिकारी राकेश तिवारी, विश्रामपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडेत और पुलिस इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान के साथ वैदिक मंत्रों के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर आयोजित इस म्यूजिकल नाइट में संगीत कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रासिम के गर्मी ने गणपति वंदना पेश कर किया। इसके बाद अतिथि कलाकारों ने अपनी कलाओं को प्रदर्शित करते हुए उपस्थित श्रोताओं को भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के आरंभ में ग्रासीम केमिल इंडस्ट्रिज के रेहला फैक्ट्री के यूनिट हेड हितेंद्र अवस्थी ने कहा कि ग्रासिम केमिकल इंडस्ट्रिज का रेहला यूनिट, इंडिपेंडेंट साइट है। इसका अपना बाजार है जो भारत के पूर्वी क्षेत्र में फैला हुआ है। पलामू के निवासियों का प्यार और ऊर्जावान कर्मियों की ताकत से यूनिट लगातार आगे बढ़ रहा है। वर्क पॉवर का उत्साह बनाए रखने के लिए मनोरंजक कार्यक्रम बहुत जरूरी है। हालांकि पलामू-गढ़वा में अभी मनोरंजन का कोई बड़ा केंद्र नहीं है जिसका लाभ उठाया जाए। इस कमी को दूर करने के लिए ग्रासिम के रेहला यूनिट में शायद ही कोई शनिवार ऐसा होता है जिस दिन कोई मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होता है। कंपनी के कर्मी काफी योग्य और ऊर्जावान हैं। म्यूजिकल कार्यक्रम के लिए आवश्यक सभी इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध हैं। हिन्दुस्तान अखबार प्रबंधन भी हर साल बड़ा मनोरंजन कार्यक्रम लेकर ग्रासिम परिसर के बीच आता है। वे चाहेंगे कि हिन्दुस्तान अखबार परिवार हर साल इस तरह के कार्यक्रम लेकर आता रहे। वे मनोरंजन का अवसर देने के लिए हिन्दुस्तान अखबार प्रबंधन का आभारी हैं।

कार्यक्रम में सीआरपीएफ के कमांडेंट नृपेंन्द्र सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे आयोजन से मनोरंजन का मौका मिलता है। व्यक्ति में नई ऊर्जा का संचार होता है और कर्म क्षेत्र में नई ताकत से काम करने को प्रोत्साहन मिलता है। हिन्दुस्तान अखबार प्रबंधन, पलामूवासियों को ऐसे अवसर देने के लिए, आभार का पात्र है। अन्य अतिथियों ने भी हिन्दुस्तान म्यूजिकल नाइट की सराहना की और कहा कि हिन्दुस्तान के जन सरोकार की पत्रकारिता, समाज के विकास में सहयोगी बनने की भूमिका और जनता में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए किए जा रहे प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय और अनुकरणीय है।

कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया जबकि कार्यक्रम के उतरार्द्ध में हिन्दुस्तान अखबार प्रबंधन की ओर से ग्रासिम केमिकल इंडस्ट्रिज के रेहला यूनिट हेड, एचआर हेड पद्माकर लाल, पलामू के अभियान एसपी राकेश सिंह, सीआरपीएफ के कमांडेंट नृपेंद्र सिंह, गढ़वा के अभियान एसपी राहुल देव बड़ाईक, ग्रासिम केमिकल इंडस्ट्रिज के कई अन्य अधिकारियों तथा हिन्दुस्तान म्यूजिकल नाइट को कार्यरूप देने में बतौर स्पॉन्सर समाजसेवी राजेश चौबे, पूर्व जिला पार्षद फिरोज खान, सनटेक क्लोराइड प्राइवेट लिमिटेड के अशोक कुमार यादव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ग्रासीम इंडस्ट्रिज के शशांक तिवारी व अंजली सिंह ने संयुक्त रूप से किया। रेहला के थाना प्रभारी संतोष कुमार, विश्रामपुर के थाना प्रभारी सौरभ चौबे, पांडू के थाना प्रभारी कुमार सौरभ, नावा बाजार के पूर्व थाना प्रभारी चिंटू कुमार, ग्रासीम केमिकल इंडस्ट्रिज के जनसंपर्क अधिकारी नीतेश पांडेय, सीएसआर के पदाधिकारी अनिल गिरी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

--

रेहला की रात ही नहीं, दो दशक पूर्व दिन भी लगता था खौफनाक

पलामू जिले का दूसरा बड़ा सिटी विश्रामपुर नगर पर्षद का प्रमुख अंग रेहला की रात ही नहीं दिन भी दो दशक पूर्व खौफनाक लगता था। कार्यक्रम के स्पांसर राजेश चौबे ने कहा कि कहने के लिए यह सिटी एनएच-39 पर स्थित थी और पलामू जिले का एकलौता रेलवे जंक्शन इसी शहर में स्थित था परंतु बदतर सड़क, असुरक्षा का माहौल, बुनयादी सुविधाओं का घोर अभाव, प्राथमिक शिक्षा व चिकित्सा का बदतर हालात यहां काम करने वालों को हमेशा डराते रहता था। परंतु शासन-प्रशासन की इच्छाशक्ति, विकास कार्य, जनप्रतिनिधियों का प्रयास और ग्रासिम केमिकल इंडस्ट्रिज प्रबंधन का कंपनी और सामाजिक दायित्व पर फोकस होकर काम करने के प्रति प्रतिबद्धता दो दशक में बहुत कुछ बदल कर रख दिया है। इस बदलाव के दौर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रासंगिकता बढ़ जाती है।

--

विश्रामपुर के माहौल को बदलने में हिन्दुस्तान का बड़ा योगदान

स्पांसर सह पूर्व जिला पार्षद फिरोज खान ने कहा कि हिन्दुस्तान अखबार विश्रामपुर क्षेत्र के माहौल के बदलाव के लिए प्रत्येक साल सांस्कृतिक कार्यक्रम कर आम जनता की सोच को सकारात्मक दिशा देने में जुटा हुआ है। इसके लिए वे क्षेत्र की जनता की ओर से हिन्दुस्तान का आभार जताना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले तक ग्रासिम कंपनी के प्रबंधन कच्चा माल मंगवाने और तैयार प्रोडक्ट बाजार में भेजने में बदतर सड़क के कारण हमेशा चिंतित रहती थी परंतु एनएच-39 और एनएच-139 के फोर लेन में अपग्रेडेशन से काफी चुनौतियां खत्म हो गई है। गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड के चौड़ीकरण व इलेक्ट्रिफिकेशन ने भी यातायात की चुनौतियों को खत्म किया है।

--

शिक्षा-चिकित्सा के क्षेत्र में हुआ है बेहतर बदलाव

प्रायोजक सनटेक क्लोराइड लिमिटेड के अशोक कुमार ने कहा कि विश्रामपुर सिटी में पहले शिक्षा-चिकित्सा की स्थिति ठीक नहीं थी। अब सार्वजनिक व निजी सेक्टर में लगातार बदलाव हो रहा है। विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना ने शिक्षा-चिकित्सा क्षेत्र की चुनौतियों को तेजी से खत्म कर रहा है। अब विश्रामपुर बदहाल नहीं रहा, यह सिटी विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। रेहला में रात में भी मनारंजन कार्यक्रम सहजता से हो रहे हैं और देर रात तक चहल-पहल भी रहने लगी है। बिजली आपूर्ति भी अब बाधित नहीं होती है। इससे घर-घर में बेहतर जीवन में मददगार उपकरण जगह बना लिया है। फिर भी खुले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाने का अलग ही खुशी मिलती है।

--

श्रोताओं के बीच में जाकर गायक तन्मय ने सबकों किया गीत-संगीत में तल्लीन

पलामू जिले के रेहला में शनिवार की रात में हिन्दुस्तान म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में श्रीराम नवमी की पूर्व संध्या गीत-संगीत की सुरों पर चढ़ती-उतरती रही। कार्यक्रम के दौरान जब मुख्य कलाकार तन्मय चतुर्वेदी जब मंच से उतरकर श्रोताओं के बीच पहुंचे और गीत-संगीत प्रस्तुति में भागीदार बनाते हुए कार्यक्रम को गति दी तो पूरा महफिल ही झूम उठा। उन्होंन जब रश्के कमर...गीत पेश किया तो श्रोताओं का उत्साह देखते बन रहा था। ड्यूटी ऑवर में कड़ी मेहनत करने वाले ग्रासिम केमिकल इंडस्ट्रिज के कर्मियों का तनाव, थकान, शिथिलता सभी को म्यूजिकल नाइट ने दूर कर दिया। तरोताजा होकर सभी गीत-संगीत में डुबकी लगाने लगे।

कार्यक्रम के श्रोता दीर्धा में पहली पंक्ति में बैठे अतिथियों ने भी कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे कलाकारों का भरपूर उत्साहवर्द्धन किया। गायिका सोनाली मिश्रा और एलिना सिंह की प्रस्तुति भी श्रोताओं को खूब भाया। रतन रवानी की प्रस्तुति से श्रोताओं में भरपूर जोश आया और सभी मस्ती में झूम उठे। तन्मय चतुर्वेदी और सोनाली मिश्रा की प्रस्तुति मनोरंजित होकर श्रोताओं ने कई गीतों की मांग कर डाली। दोनों श्रोताओं से जुड़कर देर रात तक महफिल लूटते रहे। कार्यक्रम में भाग ले रहे ग्रासिम इंडस्ट्रिज के कर्मियों के परिजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और गीत-संगीत का आनंद उठाते हुए तालियां बजाकर कलाकारों को प्रोत्साहित किया। इसमें महिलाओं की भी बड़ी संख्या रही।

--

ग्रासिम इंडस्ट्रिज के कर्मियों के बच्चों ने की खूब मस्ती

हिन्दुस्तान म्यूजिकल नाइट में ग्रासिम इंडस्ट्रिज के कर्मियों के बच्चों ने खूब मस्ती की। कार्यक्रम की शुरुआत के छोटे बच्चे व किशोर वय के विद्यार्थियों ने गीत, संगीत व नृत्य के माध्यम से अपनी हुनर का भरपूर प्रदर्शन किया। अतिथियों ने बच्चों के प्रस्तुतिकरण को खूब सराहा जबकि कलाकारों ने भी उन्हे प्रोत्साहित करते हुए लगातार अपनी हुनर को निखारने को प्रेरित किया। कलाकारों ने कहा कि गीत, संगीत, नृत्य सभी कला है। इसमें नियमित अभ्यास और प्रस्तुति से निखार आते जाता है। गीत के बोल और थीम को समझना होता है। इससे प्रस्तुति बेहतर होती जाती है। ग्रासिम कर्मियों के बच्चों ने अकेले भी और सामूहिक रूप से भी अपनी हुनर का प्रदर्शन किया। हिन्दुस्तान अखबार की ओर भी बच्चों व किशोर-किशोरियों को प्रोत्साहित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें