हिन्दी साहित्य भारती ने किया रचनाकार को सम्मानित
मेदिनीनगर में हिन्दी साहित्य भारती की बैठक में 17 नवंबर को गया जिले के मैगरा में आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री पुस्तकालय के लिए 101 पुस्तकें देने का निर्णय लिया गया। बैठक में अनुज कुमार पाठक को उनकी...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। हिन्दी साहित्य भारती की पलामू ज़िला कार्यकारिणी की शनिवार को हुई बैठक में तय हुआ कि गया(बिहार) जिले के मैगरा में आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री की जन्मस्थली में स्थापित पुस्तकालय के लिए संगृहित 101 पुस्तकें 17 नवंबर को पुस्तकालय अध्यक्ष को सौंपी जाएगी। अपनी पुस्तक गीतिका गुंजन के लिए जबलपुर में पुरस्कृत हुए हिन्दी साहित्य भारती के पलामू जिलाध्यक्ष अनुज कुमार पाठक को बैठक में सम्मानित भी किया गया। उन्हें जबलपुर में कादंबरी संस्था ने आचार्य ओम नीरव प्रदत्त स्व. मृदुला मिश्र सम्मान-2024 एवं 2100 रुपये नकद से पुरस्कृत किया है। हिन्दी साहित भारती के पलामू जिला मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश दुबे के सुदना स्थित आवासीय परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता जिला मार्गदर्शक रमेश कुमार सिंह और संचालन जिला महामंत्री रामप्रवेश पंडित ने किया। संस्था के प्रांतीय महामंत्री राकेश कुमार की उपस्थिति में हुई बैठक में बताया गया कि आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री पुस्तकालय समिति ने मैगरा में कार्यक्रम आहूत की है। इसमें राकेश कुमार की पुस्तक-क्यों है कोयल काली, के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण किया जाएगा। इसी दिन हिन्दी साहित्य भारती की पलामू जिला इकाई के नेतृत्व में नौडीहा बाजार में कवि-गोष्ठी प्रस्तावित है। बैठक में रीना प्रेम दुबे और जीतेन्द्र तिवारी ने अपनी रचनाएं भी पेश की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।