काउंटिंग हॉल के पास की स्टेट हाइवे पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध
मेदिनीनगर में विधानसभा आम चुनाव की मतगणना के दौरान चार बजे से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। रेड़मा चौक से रजवाडीह चौक तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक है। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। विधानसभा आम चुनाव की मतगणना को लेकर शनिवार की सुबह चार बजे से मतगणना समाप्ति तक मेदिनीनगर में जीएलए कॉलेज गेट के पास की स्टेट हाइवे पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। मेदिनीनगर-पांकी रोड में रेड़मा चौक से रजवाडीह चौक तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के अनुसार भारी वाहनों का आवागमन डायवर्ट करते हुए पांकी की ओर से डालटनगंज की ओर जाने वाली मालवाहक वाहन तथा बस, रजवाडीह चौक से चियांकी जाने वाले वाईपास रोड से एनएच-39 पहुंचेंगे और रांची रोड होते शहर में प्रवेश करेंगे। शहर से पांकी की ओर जाने वाले भारी वाहन भी इसी रास्ते का प्रयोग करेंगे। आम नागरिकों से मार्ग परिवर्तन संबधी निर्देश का पालन करने की अपील की गई है। मतगणना केंद्र के पास वाहन ले जाने के लिए भी वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है। छोटे वाहन भी स्टेट बैंक के जीएलए कॉलेज शाखा के बगल से ही आवागमन कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।