Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsHealth Fair in Palamu District Government Health Schemes and Services from January 20 to 24

पलामू के सभी प्रखंडों में 20 से 24 जनवरी के बीच लगेगा स्वास्थ्य मेला

पलामू जिले में 20 से 24 जनवरी के बीच स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त शशि रंजन ने स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने के लिए बैठक की। मेले में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 18 Jan 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के प्रखंडों में 20 से 24 जनवरी के बीच स्वास्थ्य मेला लगेगा। इसे लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की। मेला के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्रालय के माध्यम से संचालित सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने, बीमारियों की रोकथाम करने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इसका आयोजन किया जाना है। राज्य के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्वास्थ्य मेला-2025 के नाम एक दिवसीय आयोजन किया जाना है। उपायुक्त ने पलामू समाहरणालय में गुरुवार को बैठक करते हुए सभी संबंधितों को टीम वर्क की भावना के साथ स्वास्थ्य मेले का सफलता आयोजन करने के लिए निदेशित किया। बैठक में उन्होंने सभी बीडीओ को स्वास्थ्य मेला की तिथि व स्थान का अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मेले में आने वाले आगंतुकों के लिए भोजन, पेयजल आदि की उत्तम व्यवस्था रखनेका निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने मेले को लेकर कहा कि जिस प्रखंड में मेले का आयोजन होना है, उस प्रखंड के चिकित्सकों की ड्यूटी चार्ट तैयार रखें। मेले में विभिन्न प्रकार की जांच के लिए अलग-अलग काउंटर बनाने, नेत्र जांच के काउंटर पर जांच के पश्चात चश्मा वितरण की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। मेले में आभा कार्ड व आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के साथ-साथ सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, मोतियाबिंद जांच, ईएनटी, दंतरोग, चर्मरोग, कुष्ठ, टीबी, मलेरिया, अंधापन, कैंसर संबंधित जांच व उपचार की व्यवस्था रहेगी। आयुर्वेद, युनानी, होमियोपैथी, योगा पद्धति से इलाज की सुविधा होगी। बैठक में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, छत्तरपुर एसडीओ, सिविल सर्जन, डीआरडीए निदेशक, एमएमसीएच के सुपरिटेंडेंट आदि बैठक में उपस्थित थे। विभिन्न प्रखंड के बीडीओ वर्चुअल मोड से शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें