Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsHanuman Temple Celebrates First Anniversary with Religious Events in Vishrampur

हनुमान मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर अखंड कीर्तन

विश्रामपुर के वार्ड नौ डंडीला खुर्द स्थित हनुमान मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर शुक्रवार को धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महाआरती, विशेष पूजा, और सत्यनारायण भगवान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 1 Feb 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर अखंड कीर्तन

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। विश्रामपुर नगर परिषद के वार्ड नौ डंडीला खुर्द स्थित हनुमान मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर शुक्रवार को अखंड कीर्तन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अनुष्ठान में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। प्रथम वर्षगांठ को लेकर सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालु एकत्रित होने लगे। प्रातःकाल महाआरती के बाद विशेष पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण किया। मुख्य यजमान की भूमिका सेवानिवृत्त शिक्षक रामदास शुक्ला ने सपत्नीक निभाई। दोपहर दो बजे के बाद आयोजित महाभंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम छः बजे से 12 घंटे का श्रीराम नाम के अखंड कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया। मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति के कुंदन शुक्ला,रामाश्रय शुक्ला,अशोक शुक्ला,पवन शुक्ला,प्रो. नंदलाल, शुक्ला,पंडित विजय शुक्ला,अजब नारायण शुक्ला,लालबाबू शुक्ला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें