Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूGunfire at Stone Crusher Plant in Chhatarpur Criminals Demand Extortion

चपरवार में स्टोन क्रशर प्लांट के गेट पर लेवी के लिए की फायरिंग

छतरपुर के पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार गांव में एक स्टोन क्रशर प्लांट पर दो अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की। अपराधियों ने कुछ दिन पहले प्लांट के संचालक से लेवी की मांग की थी। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 22 Nov 2024 11:33 PM
share Share

छतरपुर/पिपरा, हिटी। पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के पिपरा थाना अंतर्गत चपरवार गांव में गुरुवार की रात में स्टोन क्रशर प्लांट के गेट पर गोली चलाकर भाग निकले अपराधियों को चिह्नित नहीं किया जा सका है। फोरलेन एनएच-139 के बगल में स्थित स्टोन क्रेशर प्लांट के गेट पर एक बाइक से पहुंचे दो अज्ञात अपराधियों ने हवा में फायर की है। छतरपुर के एसडीपीओ अवध यादव ने बताया कि गुरुवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने स्टोन क्रशर प्लांट पर गोली चलाई है। इस जानकारी के बाद हरिहरगंज और छतरपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुसंधान में यह पाया गया है कि अपराधियों ने स्टोन क्रशर प्लांट के संचालक से कुछ दिन पहले व्हाट्सएप के माध्यम से लेवी की मांग की थी। लेवी नहीं देने के कारण अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए गोली चलाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और तकनीकी अनुसंधान भी शुरू कर दी है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी हरिहरगंज की ओर से आए थे। स्टोन क्रशर प्लांट के गेट पर गाली-गलौज और फायरिंग करने के बाद सुल्तानी की ओर निकल भागे हैं। उल्लेखनीय हे कि घटना के बाद छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव, हरिहरगंज के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, एसआइ धनंजय गोप, पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। एक खाली कारतूस भी बरामद हुआ है। क्रशर प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरा में बाइक सवार अपराधी देसी पिस्तौल निकालते कैद हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें