हुसैनाबाद में जिला परिषद उपाध्यक्ष ने किया सड़क का शिलान्यास
हुसैनाबाद में जेपी चौक से पेट्रोल पंप तक 10 लाख रुपये की लागत से पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा कि यह सड़क आम जनता के लिए राहत प्रदान करेगी।...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के जेपी चौक के समीप नगर विकास विभाग मद से पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण के लिए बुधवार को पलामू जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटू सिंह ने शिलान्यास किया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी तरनीश हंस के साथ शिलान्यास करते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि जेपी चौक से पेट्रोल पंप तक पेवर ब्लॉक पथ निर्माण कार्य 10 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। इससे आम जनता को बढ़ी राहत मिलेगी। जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज के बगल में पेवर ब्लॉक रोड का निर्माण की बड़ी जरूरत महसूस हो रही थी। आने-जाने में आम लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हुसैनाबाद शहर में प्राथमिकता के आधार पर जनोपयोगी योजनाओं का कार्य कराया जा रहा है। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शशि कुमार ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर शहर के सभी वार्डो में सड़क, नाली, पेवर ब्लॉक आदि का निर्माण कार्य कराने का प्रयास जारी है। नगर पंचायत का चुनाव नहीं होने से कई योजनाएं लंबित है। शिलान्यास के मौके पर रवि कुमार, संतोष गुप्ता, सदगुरु कंट्रक्शन के प्रो. बलवीर कुमार सिंह, निखिल सिंह, वरुण सिंह, आत्मेश कुमार सिंह, बैरिस्टर सिंह, विकास कुमार, रंजीत गुप्ता, मनोज सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।