Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsGroundbreaking Ceremony for Paver Block Road in Hussainabad by District Council Vice President

हुसैनाबाद में जिला परिषद उपाध्यक्ष ने किया सड़क का शिलान्यास

हुसैनाबाद में जेपी चौक से पेट्रोल पंप तक 10 लाख रुपये की लागत से पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया। जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा कि यह सड़क आम जनता के लिए राहत प्रदान करेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 15 Jan 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के जेपी चौक के समीप नगर विकास विभाग मद से पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण के लिए बुधवार को पलामू जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टुटू सिंह ने शिलान्यास किया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी तरनीश हंस के साथ शिलान्यास करते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि जेपी चौक से पेट्रोल पंप तक पेवर ब्लॉक पथ निर्माण कार्य 10 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। इससे आम जनता को बढ़ी राहत मिलेगी। जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज के बगल में पेवर ब्लॉक रोड का निर्माण की बड़ी जरूरत महसूस हो रही थी। आने-जाने में आम लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हुसैनाबाद शहर में प्राथमिकता के आधार पर जनोपयोगी योजनाओं का कार्य कराया जा रहा है। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शशि कुमार ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर शहर के सभी वार्डो में सड़क, नाली, पेवर ब्लॉक आदि का निर्माण कार्य कराने का प्रयास जारी है। नगर पंचायत का चुनाव नहीं होने से कई योजनाएं लंबित है। शिलान्यास के मौके पर रवि कुमार, संतोष गुप्ता, सदगुरु कंट्रक्शन के प्रो. बलवीर कुमार सिंह, निखिल सिंह, वरुण सिंह, आत्मेश कुमार सिंह, बैरिस्टर सिंह, विकास कुमार, रंजीत गुप्ता, मनोज सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें