Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsGrand Rituals Begin with Kalash Yatra in Bhali Village Haidarnagar

भाली गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू

हैदरनगर के मोहम्मदगंज प्रखंड के भाली गांव में रविवार को ग्राम देवी, शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। यज्ञ मंडप से जलयात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु नदी के संगम पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 28 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
भाली गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू

हैदरनगर, प्रतिनिधि। जिले के मोहम्मदगंज प्रखंड के भाली गांव में ग्राम देवी, शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान रविवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ। श्री त्रिडंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के पीठाधीश्वर श्री विष्णु चित्त स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में रविवार की दोपहर में यज्ञमंडप से बाजे-गाजे , घोड़ा, रथ के साथ जलयात्रा निकाली गई। गोडाडीह, कवलपुरा, माली, लटपौरी, भजनिया होते श्रद्धालु कोयल व कासीसोत नदी के संगम तट पहुंचे। आचार्य पं. उपेन्द्र नारायण शुक्ल ने श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया। यज्ञ मंडप में कलश स्थापित कराने के बाद आचार्य के बताया कि 28 अप्रैल को पंचांग पूजन, अरणी मंथन, मंडप पूजन के साथ पांच दिनी श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू होगा। दो मई को यज्ञ का समापन भंडारा के साथ होगा। भजनिया गांव निवासी मनीष सिंह, बबलू सिंह, यजमान संतोष कुमार सिंह, उदय सिंह, कुंदन सिंह, विमलेश पाल, शंकर यादव, कमलेश यादव,अमरेन्द्र पाल, नंदन सिंह, अक्षय सिंह, सुखाडी यादव आदि सक्रिय रहे। मोहम्मदगंज के थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह आदि सुरक्षा में तत्पर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें