क्रशर व्यवसाईयों से रंगदारी मांगने मामले में सुजीत गिरोह के छह गिरफ्तार
मेदिनीनगर में बैरिया मोहल्ला स्थित एक अर्धनिर्मित मकान से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के छह गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से लोडेड पिस्तौल, कारतूस, मोबाइल फोन और नकद बरामद हुए हैं। पुलिस...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर बैरिया मोहल्ला स्थित हाउसिंग कॉलोनी के अर्धनिर्मित मकान से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के छह गुर्गो को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के पास से 7.65 एमएम का दो लोडेड पिस्तौल, 7.65 एमएम का एक खाली मैगजीन, 7.65 एमएम की चार कारतसू, नाइन एमएम का सात कारतूस, विभिन्न कंपनी का 11 मोबाइल फोन एवं 10130 रुपये नकद बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिले के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के एगहारा गांव निवासी प्रिंस कुमार, बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तुतवाडी गांव निवासी अमित कुमार, बिहार के गया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मानपुर स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी सौरभ कुमार सिंह, गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मेरोनी गांव निवासी अमित कुमार चौधरी उर्फ रितिक चौधरी, पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के महुदंड गांव निवासी सह वर्तमान में मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा खुर्द मोहल्ला निवासी समीर अंसारी उर्फ नसरू एवं गढ़वा जिले मझिआंव थाना क्षेत्र के आमर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय के रूप में की गई है।
एसपी ने बताया कि 12 जनवरी की रात में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बैरिया स्थित केके मेमोरियल स्कूल के बगल में एक अर्ध निर्मित मकान में कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। इसके बाद शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में टीम का गठित कर अर्द्धनिर्मित घर की घेराबंदी करते हुए जांच शुरू की गई। इस क्रम में पाया गया कि अंधेरे में कुछ लोग बैठे हुए हैं जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने सभी व्यक्तियों को पकड़ कर जांच प्रारंभ की जांच के क्रम में आरोपियों के पास से आग्नेयास्त्र आदि बरामद किया। पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के कहने पर क्रशर व्यवसाईयों से रंगदारी मांगने के लिए जमा हुए थे।
एसपी ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार पांडेय 2008-09 में मेदिनीनगर सेंट्रल जेल पर बम फेंकने के आरोप में जेल जा चुका है। अक्तूबर 2024 में चाईबासा जेल के बाहर गोली चालन की घटना में धर्मेंद्र पांडेय का हाथ बताया जाता है। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र कुमार पांडेय का ननिहाल सुजीत सिन्हा के घर के बगल में है। अमित चौधरी 2020 में भी जेल जा चुका है, वह सुजीत सिन्हा से फेसबुक के माध्यम से बात कर व्यवसाईयों से रंगदारी वसूलता था। सौरभ सिंह 2017 में मर्डर केस में जेल जा चुका है।
एसपी ने बताया कि पिछले 2 महीने से चैनपुर, पिपरा, छतरपुर एवं शहर में कुछ व्यापारियों से बराबर रंगदारी की मांग की जा रही थी, इसमें उक्त सभी आरोपी शामिल थे। छापेमारी दल में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, पुलिस अवर निरीक्षक तंजिलुल मन्नान मनौवर, ऋषिकेश कुमार दुबे, संगीता कुमारी झा, सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार, भुपेंद्र सिंह, आरक्षी मधु कुमार, शाहीन परवेज, सत्येंद्र कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह, नंदलाल पटेल, सहित अन्य लोक शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।