पाटन में बीज प्रत्यक्षण के लिए बीडीओ ने बनाई कार्य-योजना
पाटन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी द्वारा निःशुल्क बीज वितरण के लिए बैठक हुई। बीडीओ अमित कुमार झा ने किसान मित्रों के साथ विमर्श किया और रबी फसल के लिए क्लस्टर गांव का चयन किया। 23 क्विंटल...
पाटन, प्रतिनिधि। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी(आत्मा) के प्रत्यक्षण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क बीज वितरण के निमित पाटन प्रखंड कार्यालय में बैठक की गई। पाटन के बीडीओ अमित कुमार झा ने बैठक में बीएओ संतोष कुमार, बीटीएम अभिमन्यु कुमार, जनसेवक मनोज कुमार तथा प्रखंड के सभी किसान मित्रों के साथ विमर्श किया। बीडीओ ने बैठक में बिरसा योजना अंतर्गत रबी फसल का पंचायत स्तर पर क्लस्टर गांव का चयन कर प्रत्यक्षण के लिए शत-प्रतिशत अनुदानित बीज किसानों को उपलब्ध कराने की कार्य-योजना बनाई गई। उन्होंने बताया कि किसान मित्रों की देखरेख में बीज वितरण किया जाना है। बीज का खेत में प्रत्यक्षण करवाना है। बीटीएम ने बताया कि शत-प्रतिशत अनुदानित बीज वितरण के प्राप्त आदेश के तहत 23 क्विंटल मक्का, छह क्विंटल सरसो, 47 क्विंटल गेंहू, 12 क्विंटल मसूर तथा 14 क्विंटल चना वितरण किया जा रहा है।
बीडीओ ने फसल लगाने के लिए किसानों मित्रों से पैदावार गांव की जानकारी लेकर प्रत्यक्षण के लिए क्लस्टर गांव की चयन एवं बीज वित्तरण के लिए बैठक में अनुमोदन किया। बीटीएम अभिमन्यु कुमार ने सभी किसान मित्रों को योग्य एवं खेती करने वाले किसानों की सूची कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया ताकि समय पर बीज वितरण किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।