नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 40 मरीजों को मिला लाभ
हुसैनाबाद में पलामू जिला अंधापन नियंत्रण समिति और राधा लक्ष्मी ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। 100 मरीजों की जांच के बाद 40 मरीजों का ऑपरेशन किया गया। चिकित्सा...
हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिला अंधापन नियंत्रण समिति एवं दंगवार स्थित राधा लक्ष्मी ट्रस्ट दंगवार के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया गया। 100 मरीजों की आंखों की जांच करने के बाद ऑपरेशन के योग्य पाए गए 40 लोगों के आंखों में आईएलओ विधि से लेंस प्रत्यारोपन किया गया। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिनेश कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के आंखों की रौशनी लौटाना पुण्य का कार्य है। जिला अंधापन नियंत्रण समिति और राधा लक्ष्मी ट्रस्ट मिलकर कई सालों से शिविर लगा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को शिविर का लाभ दिलाने की अपील की है। ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा और चश्मा भी दिया जाएगा। नेत्र चिकित्सक डॉ बिरजू प्रसाद, दयानंद कुमार, जयप्रकाश सिंह, सचिन ठाकुर, कुंदन कुमार, सुनील कुमार, मिथिलेश कुमार, बसंती देवी, रागनी कुमारी, विपिन कुमार आदि मौके सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।