Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsFraud in MNREGA Job Cards for School Children in Palamu District

नावा बाजार में कई स्कूली बच्चे कर रहे हैं मनरेगा में मजदूरी

पलामू जिले के नावा बाजार प्रखंड में सरकारी राशि का गबन हो रहा है, जहाँ स्कूली बच्चों की उम्र बढ़ाकर उनके नाम पर मनरेगा का जॉब कार्ड बनाया गया है। रबदा गांव के प्रिंस गौरव ने बीडीओ को शिकायत की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 24 Feb 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
नावा बाजार में कई स्कूली बच्चे कर रहे हैं मनरेगा में मजदूरी

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के नावा बाजार प्रखंड में स्कूली बच्चों का उम्र बढ़ाकर उनके नाम पर मनरेगा का जॉब कार्ड बनाकर सरकारी राशि का गबन किया जा रहा है। रबदा गांव के प्रिंस गौरव ने बीडीओ को लिखित शिकायत देकर जांच कराने की मांग की है। नावाबाजार की बीडीओ रेणु बाला ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच का आदेश दिया गया है। ऐसे यूआईडी कार्ड में दर्ज उम्र के आधार पर जॉब कार्ड बनाया गया है। अगर बच्चों के नाम पर मजदूरी की निकासी किए जाने शिकायत जांच में सही पाई जाएगी तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध निश्चित कार्रवाई होगी। बीडीओ को दिए गए आवेदन में उल्लेख है कि नावा बाजार के रबदा पंचायत के डिंडी में पैरु प्रजापति के खेत में मेड़बंदी निर्माण एवं उसी गांव में गूंजा प्रजापति के खेत में जनवरी-25 में हुई टीसीबी निर्माण कार्य मे छात्र कौशल बतौर मजदूर काम किया है। उसका जॉब कार्ड भी बना हुआ है। उसके नाम पर मनरेगा की योजनाओं में तीन हजार 264 रुपये मजदूरी का भुगतान किया गया है। कौशल दसवीं का छात्र है। नामांकन पंजी में उसकी जन्मतिथि 2008 अंकित है। डिंडी में ही वकील प्रजापति और मुन्ना कुमार प्रजापति के खेत में टीसीबी निर्माण व उसी गांव के नीलम सिंह के खेत मे मेड़बंदी निर्माण कार्य मे छात्रा सुधा कुमारी बतौर मजदूर काम किया है। इसमे उसके नाम पर नौ हजार 792 रुपये जनवरी-25 में मजदूरी का भुगतान किया गया है। सुधा कुमारी, रबदा गांव के प्राथमिक स्कूल की छात्रा है। नामांकन पंजी में उसकी जन्मतिथि 2007 अंकित है। इसी तरह वहां पुष्पा कुमारी व निशा कुमारी, चैनपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा हैं। उनके नाम पर भी जॉब कार्ड बना हुआ है और मनरेगा में मजदूरी के नाम पर फर्जी निकासी हुई है। छात्रा निभा कुमारी, छात्र वीरेंद्र कुमार के नाम पर जॉब कार्ड बनाकर अवैध निकासी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें