Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूFraud Arrest in Jharkhand Man Fails to Repay Loan for Printing Machine

हठी बकायादार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

हरिहरगंज के मोइनुद्दीन अंसारी ने 2018 में प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रिंटिंग मशीन के लिए पांच लाख रुपये का ऋण लिया। मशीन बेचने के बाद उन्होंने बैंक को बिना सूचना दिए ऋण नहीं चुकाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 19 Sep 2024 05:54 PM
share Share

हरिहरगंज। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से‌ हरिहरगंज शहर के खाप कटैया निवासी मोइनुद्दीन अंसारी ने 2018 में प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत प्रिंटिंग मशीन के लिए पांच लाख रुपये ऋण लिया था। परंतु ऋण लेने के कुछ दिनों के बाद ही उन्होंने बैंक को सूचना दिए बगैर मशीन बेच दिया था। साथ ही बैंक का ऋण भी वापस नहीं किया। तात्कालीन शाखा प्रबंधक ने मोइनुद्दीन अंसारी के खिलाफ बैंक के साथ धोखाधड़ी एवं सरकारी पैसे के गबन के आरोप में हरिहरगंज थाना में प्राथमिकी कराई थी। इस मामले में हरिहरगंज के थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इस तरह की कानूनी कार्रवाई हटी बकायादारों के ऊपर आगामी मार्च तक लगातार की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें