पूर्व महापौर ने चैनपुर में सड़क की मरम्मत करवाई
मेदिनीनगर की पूर्व महापौर अरुणा शंकर ने शाहपुर-चैनपुर-नेउरा स्टेट हाइवे में गड्ढों को अपने खर्च पर भरवाया। उन्होंने कहा कि यह हाइवे दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है और प्रशासन को इसकी मरम्मत के लिए सक्रिय...

मेदिनीनगर, संवाददाता। नगर निगम की पूर्व महापौर अरुणा शंकर ने सोमवार को शाहपुर-चैनपुर-नेउरा स्टेट हाइवे में बन गए बड़े-बड़े गड्ढों को निजी खर्च से सीमेंट, मेटल आदि से भरवाया। साथ ही जेसीबी से गड्ढे में डलवाए गए मेटल आदि को समलत करवाया। उन्होंने कहा कि यह इंटरस्टेट स्टेट हाइवे है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे के कारण अक्सर दुर्घटना हो रही है। उन्होंने इसकी मरम्मत कराने के लिए लगातार पहल कर रही है। आम नागरिकों ने भी धरना-प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन का ध्यान खराब सड़क की ओर खींचा परंतु अबतक स्थाई निदान नहीं निकल सका है। पूर्व महापौर ने कहा कि पलामू के सांसद वीडी राम ने मिलकर, स्टेट हाइवे के शाहपुर-चैनपुर-नेउरा खंड की मरम्मत कराने के लिए अनुरोध करने का उन्होंने निर्णय लिया है ताकि बरसात के पहले यह मार्ग चलने योग्य बन सके l प्रथम महापौर ने कहा आखिर प्रशासन इस रोड को बनाने के प्रति खामोश क्यों है? अगर सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है तो कम से कम अच्छे से रिपेयर तो करा दिया जाता।
परंतु इस दिशा में भी प्रशासन का प्रयास नहीं हो रहा है। पूर्व महापौर ने कहा लगता है प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा l उन्होंने कहा कि सांसद एवं प्रदेश के वित्त मंत्री के संज्ञान उन्होंने सड़क के मामले को दे दिया है। निराकरण जल्द होने का आश्वासन मिला है। सड़क की मरम्मत के दौरान विजय प्रसाद, भोला पांडेय, चंदू गुप्ता आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।