मोहम्मदगंज तीन घर जलकर हुए राख
हैदरनगर के सबनवा गांव में मंगलवार सुबह आग लगने से इदरीस अंसारी, सलीम अंसारी और सुहागा बीवी के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित परिवारों को लाखों का नुकसान...

हैदरनगर। मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के लटपौरी पंचायत के सबनवा गांव में मंगलवार की सुबह आग लगने से इदरीस अंसारी, सलीम अंसारी और सुहागा बीवी के मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में भुक्तभोगी परिवारों को लाखों की क्षति पहुंची है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह और मुखिया उमेश राम घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने को लेकर ग्रामीणों के सफल प्रयास की सराहना की है। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। बाद में अंचल अधिकारी रणवीर कुमार भी पहुंचकर तत्काल पीड़ित परिवार को राशन उपलब्ध कराया है। साथ ही क्षति का आकलन कराकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक संजय कुमार सिंह यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बीडीओ सह सीओ, थाना प्रभारी और मुखिया को पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने में कोई कमी नहीं होने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।