दिनादाग के खलिहान में ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और धान की फसल खाक
छतरपुर के दिनादाग गांव में खलिहान में आग लगने से 250 बोझा धान, ट्रैक्टर और हार्वेस्टर जलकर राख हो गए हैं। वार्ड सदस्य सुरेंद्र यादव के अनुसार, किसानों को 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के समय...
छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के दिनादाग गांव में खलिहान में आग लगने से ट्रैक्टर और हार्वेस्टर सहित 250 बोझा धान की फसल जलकर राख हो गया है। वार्ड सदस्य सुरेंद्र यादव ने बताया कि नई ट्रैक्टर और हार्वेस्टर और 50 हजार रुपये के फसल का नुकसान हुआ है। करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी छतरपुर सीओ को देते हुए पीड़ित किसान को सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। पीड़ित किसान दीपू यादव, इंदु कुवर और सरयू यादव ने बताया कि सोमवार को ट्रैक्टर से हार्वेस्टर जोड़कर धान की दवनी कर रहे थे। इसी क्रम में ट्रैक्टर के इंजन में आग लग गई, जब तक बचाव के लिए कुछ पहल की जाती तबतक आग तेज हो गया। वे लोग गाड़ी से उतर कर भागे तभी गाड़ी का इंजन ब्लास्ट कर गया। इससे आग पूरे खलिहान में फैल गई। पीड़ित सरयू यादव ने बताया कि इसी वर्ष उन्हे बेटी की शादी करनी थी। बटैया पर खेत लेकर धान की खेती किए थे। अच्छी फसल होने शादी में बड़ा सहयोग मिलने की उम्मीद थी परंतु सबकुछ बर्बाद हो गया। पीड़ित इंदू कुंवर ने बताया कि पिछले वर्ष पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब धान की फसल भी जलकर राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।