बनाही गांव में गेंहू और चना की फसल जलकर राख
हैदरनगर के बनाही गांव में किसान नंदलाल राम की पांच बिघा गेहूं और 15 कट्ठा चना की फसल आग लगने से जलकर राख हो गई। किसान को एक लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। सामाजिक कार्यकर्ता विवेकानंद सिंह ने...

हैदरनगर। आग लग जाने से हैदरनगर थाना क्षेत्र के बिलासपुर पंचायत के बनाही गांव के किसान नंदलाल राम के पांच बिघा खेत में लगी गेहूं और 15 कट्ठा खेल में तैयार चना की फसल जलकर राख हो गई। भुक्तभोगी किसान नंदलाल राम को करीब एक लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। सामाजिक कार्यकर्ता विवेकानंद सिंह व अन्य ने पीड़ित किसान को ढांढस बंधाते हुए तत्काल हैदरनगर के अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार को मामले की जानकारी दी और हर संभव मदद सुलभ कराने का अनुरोध किया। अंचल पदाधिकारी ने भुक्तभोगी को नुकसान की फोटोग्राफी समेत उपायुक्त के नाम से अंचल में आवेदन देने का निर्देश दिया है। इसी के आधार पर राहत का भुगतान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।