Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsFinance Minister Inspects Water Supply Issues in Medininagar

बेलवाटिका के पंपुकल का किया निरीक्षण

मेदिनीनगर के वित्त मंत्री ने सोमवार को जल-संकट संबंधी बैठक के बाद बेलवाटिका पंपुकल का निरीक्षण किया। उन्होंने 15 दिन में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री ने शिकायतों के आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 6 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
बेलवाटिका के पंपुकल का किया निरीक्षण

मेदिनीनगर। प्रदेश के वित्त मंत्री ने सोमवार को जल-संकट विषयक बैठक के बाद शहर के बेलवाटिका पंपुकल का निरीक्षण किया। 15 दिन के अंदर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त व नगर आयुक्त को निर्देश दिया। मंत्री को शिकायत मिली थी कि नाली की पानी की आपूर्ति की जा रही है जिससे काफी बदबू आ रही है। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि नदी से सीधे पानी का उठाव कर आपूर्ति की जा रही है। उसके उपर नाले का पानी आकर गिरता है। मंत्री ने इसमें बदलाव लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त शशिरंजन, नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन, डीडीसी शब्बीर अहमद, सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो, कांग्रेसी नेता अरुण कुमार सिंह, राजकमल तिवारी, ईश्वरी पांडेय, चिंटू सिंह, लक्ष्मण दुबे, पाइप लाइन निरीक्षक छोटेलाल गुप्ता आदि मौजूद थे।

वित्त मंत्री ने मेदिनीनगर के बड़ा तालाब के बीच से होकर निकलने वाली सड़क का भी निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें