Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsEye Camp in Hussainabad 150 Patients Tested 86 Lens Surgeries Performed

मोतियाबिंद के 86 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपित 

हुसैनाबाद में आयोजित दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर में 150 मरीजों की जांच की गई। 86 मरीजों का आईएलओ विधि से लेंस प्रत्यारोपण किया गया। डॉ. बिनेश कुमार ने कहा कि आंखों की रोशनी लौटाना पुण्य का कार्य है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 18 Feb 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
मोतियाबिंद के  86 मरीजों को लेंस प्रत्यारोपित 

हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। जिला अंधापन नियंत्रण समिति एवं राधालक्ष्मी ट्रस्ट दंगवार के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से आयोजित दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर में 150 मरीजों की जांच की गई। इस दौरान 86 मरीजों का आईएलओ विधि से लेंस प्रत्यारोपण किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिनेश कुमार ने कहा कि किसी व्यक्ति की आंखों की रोशनी लौटाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्रों से मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों को शिविर में पहुंचाने का आह्वान किया है। डॉ. अखिलेश गुप्ता ने बताया कि लेंस प्रत्यारोपण के साथ ही मरीजों को दवा और चश्मा भी दिया जायेगा। आयोजन में नेत्र चिकित्सक डॉ. बिरजू प्रसाद, दयानंद कुमार, जयप्रकाश सिंह उर्फ बच्चा सिंह, सचिन ठाकुर, कुंदन कुमार आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें