Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूExcitement Grows in Palamu District as Election Results Awaited

चुनावी दौड़ के सभी प्रमुख प्रत्याशी फूलमाला और मिठाई की तैयारी की

पलामू जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना परिणाम को लेकर लोगों में उत्साह है। विजेता प्रत्याशी को फूलों की माला पहनाने और मिठाई बांटने की तैयारी चल रही है, लेकिन अभी तक किसी ने फूलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 23 Nov 2024 02:29 AM
share Share

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र की मतगणना परिणाम को लेकर शुक्रवार की शाम से ही लोगों में उत्साह है। रिजल्ट के बाद विजेता प्रत्याशी को फूलों की माला से लादने और मिठाई बांटने की तैयारी भी दौड़ के प्रमुख प्रत्याशियों ने कर ली है। हालांकि फूलमाला और मिठाई के प्रमुख दुकान अभी तक आर्डर नहीं मिलने की बात कही है। हालांकि उन्होंने कहा कि लगन के कारण फूल माला काफी मात्रा में प्रत्येक दिन मंगवाए जा रहे हैं। मेदिनीनगर मुख्य बाजार स्थित थाना रोड और अस्पताल चौक स्थित फूल माला दुकान पहले से ही इसकी तैयारी कर रखी है। अस्पताल चौक स्थित फूल व्यवसाई अनुज माली ने बताया कि विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए कोई भी प्रत्याशी ने ऑर्डर नहीं किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव रिजल्ट के कारण अधिक फूल बिकने का उम्मीद है। फूल व्यवसाई राकेश शर्मा ने बताया कि चुनाव रिजल्ट को देखते हुए फूलों का ऑर्डर किसी ने नहीं दिया है। फिर भी अपने स्तर से इसकी तैयारी में हैं। थाना रोड स्थित फूल व्यवसाई प्रदीप मालाकार ने बताया कि अभी तक फूल के लिए किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता ने ऑर्डर नहीं दिया है। अगर फूलों की मांग चुनाव रिजल्ट के कारण बढ़ा तो फूलमाला के लिए मारामारी मच जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें