बिजली कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मेदिनीनगर में चैनपुर थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव में 11 हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार गिरने से दो लोग जख्मी हो गए और कई बिजली उपकरणों को नुकसान पहुंचा। ग्रामीणों ने गुस्से में आकर शाहपुर गढ़वा...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव में शनिवार के शाम में ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार एलटी लाइन तार पर गिरने से दो लोग जख्मी हो गए और घर में लगे कई बिजली उपकरण के सामान बर्बाद हो गए हैं। दोनों घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी। इधर गुस्साये ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने एवं उचित मुआवजा के मांग करते हुए रविवार के सुबह में 7:30 बजे से 10:30 बजे तक शाहपुर गढ़वा रोड मार्ग जाम कर दिया। सड़क जाम के सूचना पाकर प्रशासन लोगों को समझाते हुए जाम हटाने का प्रयास किया।
बाद में विधायक आलोक चौरसिया मौके पर पहुंचकर कार्यपालक अभियंता को ग्रामीणों की समस्या को सुनने को कहा। कनीय अभियंता सुधीर बांडो जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को सरकारी प्रावधान के अनुरूप पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम हटाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की शाम में 11 हजार वाट का विद्युत प्रवाहित तार एलटी तार पर गिर गया। इससे घर में लगे बिजली मीटर, स्टेबलाइजर, पंखा, कूलर, फ्रीज आदि जल गए। बचाव के क्रम में बांसडीह निवासी राकेश ओझा और बागे मोहम्मद करंट की चपेट में आ गए। प्रेम शंकर तिवारी, प्रेमचंद शुक्ला, संजीत कुमार, राजेश कुमार तिवारी, दीपक नाथ शुक्ला, अभिनव ओझा मुन्ना पांडेस आदि मौके पर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।