मतगणना की पूर्व संध्या पर प्रत्याशियों ने की काउंटिंग अभिकर्ता से विमर्श
मेदिनीनगर में विधानसभा की मतगणना के लिए सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने अपने मतगणना एजेंटों के साथ बैठक की। भाजपा की पुष्पा देवी और कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर ने मतगणना प्रक्रिया के दौरान शांति और अनुशासन...
मेदिनीनगर, संवाददाता। विधानसभा की मतगणना को लेकर पलामू के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख प्रत्याशी अपने-अपने मतगणना एजेंट के साथ शुक्रवार को बैठक कर विमर्श किया। मतगणना हॉल में तत्परता से काम करने परंतु विवाद से दूर रहने का आह्वान किया। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी ने भाजपा कार्यकर्तां और समर्थकों से किसी भी विवाद में नहीं पड़ने की अपील की है। अनुशासन बनाए रखने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान और मतगणना एक संवैधानिक प्रक्रिया है। इसे शांति पूर्वक संपन्न होने देना हमारी संवैधानिक जिम्मेवारी है। मतगणना केंद्र पर शांति और सहयोग की भावना से उपस्थित रहने का उन्होंने अनुरोध किया है। बैरिया स्थित अपने आवासीय परिसर में उन्होंने मतगणना अभिकर्ताओं के साथ बैठक की और मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी।
छतरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर ने मतगणना एजेंटों के साथ बैठक कर उन्होंने चुनाव आयोग के गाइड लाइन का पूर्णत: अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता पूर्व प्रशिक्षित हैं फिर भी उन्हें आयोग के गाइड लाइन की जानकारी दी गई है। कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने और आयोग के निर्देशों का अनुपालन करने की सलाह दी गई है।
डालटनगंज विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया ने शाहपुर स्थित अपने आवासीय परिसर में बैठक कर मतगणना प्रक्रिया की जानकारी काउंटिंग अभिकर्ताओं को दिया। पांकी से भाजपा प्रत्याशी कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने नीलांबर-पीतांबरपुर में मतगणना अभिकर्ताओं के साथ विमर्श किया। डालटनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी भी अपने आवासीय परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ विमर्श कर मतगणना की तैयारी को अंतिम रूप दिया।
विश्रामपुर से सपा प्रत्याशी अंजू सिंह भी मतगणना की तैयारी को लेकर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ विमर्श किया। राजद के हुसैनाबाद से प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव ने भी मतगणना अभिकर्ताओं को चुनाव आयोग के गाइड लाइन की जानकारी देते हुए काउंटिंग हॉल के प्रावधानों को बताया और अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।