प्रत्याशियों के टेंट में उत्साह और मायूसी का दिखा माहौल
मेदिनीनगर के जीएलए कॉलेज में सुबह से शाम तक विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता मतगणना केंद्र के बाहर जुटे रहे। राजद, कांग्रेस और भाजपा ने टेंट लगाए। आलोक चौरसिया के टेंट में बड़े स्क्रीन पर रुझान दिखाए...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के जीएलए कॉलेज मतगणना केंद्र के बाहर सुबह से लेकर देर शाम तक विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता और समस्याओं की भीड़ लगी रही। राजद, कांग्रेस और भाजपा के द्वारा टेंट लगाए गए थे। डाल्टनगंज प्रत्याशी आलोक चौरसिया के टेंट में रुझान जाने के लिए बड़ा स्क्रीन लगाया गया था, जहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी समेत अनपढ़ अधिकारी कार्यकर्ता और समर्थक रुझान देखते रहे। प्रत्याशियों के टेंट में कहीं खुशी और कहीं मायूसी का माहौल दिखा। कांग्रेस के टेंट में काफी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक बैठ कर चर्चा करते नजर आए, जिस पार्टी के पक्ष में बढ़त का रुझान आ रहा था वैसे पार्टी के टेंट में बैठे कार्यकर्ता और समर्सकों चेहरे खिल रहे थे। उम्मीदवार पक्ष में सार्थक रुझान नहीं आ पा रहा था, वैसे पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक आगे के राउंड में बेहतर परिणाम आने की संभावना जाता रहे थे। पांकी के निर्दलीय उम्मीदवार बिट्टू सिंह के टेंट में सुबह से उत्साह दिखा। परंतु दोपहर के बाद कार्यकर्ता थोड़ा मायूस दिखे। वही पाटन के कांग्रेस प्रत्याशी के टेंट में बैठक करता काफी उत्साहित थे। पाटन के भाजपा प्रत्याशी के टेंट भी काफी संख्या में उनके समर्थक कार्यकर्ता बैठे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।