क्षेत्र के प्रत्याशी व मतदाताओं को मतगणना शुरु होने का हर पल है प्रतिक्षा
हैदरनगर, प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में चंद घंटे ही शेष है। पलामू जिले के हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रत्याशी के रुप
हैदरनगर। विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में चंद घंटे ही शेष है। पलामू जिले के हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रत्याशी के रुप में पांच प्रमुख चेहरे सहित अन्य निर्दलीय कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बाजी मारने को कटिवद्ध हैं। इसमें राजद के पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, आजसू के कुशवाहा शिवपूजन मेहता, भाजपा के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह व डॉ. कर्नल संजय कुमार सिंह के अलावे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा से इस मैदान में डटे निवर्तमान विधायक कमलेश कुमार सिंह शामिल हैं। इसके अलावे अन्य 13 प्रत्याशी भी जीत के प्रति पूरे दमखम के साथ आश्वस्त हैं। आमने सामने की लड़ाई की चर्चा और दावे के बीच किसी भी दल के वोटरों ने इस बात को बोलने से भी कतरा रहे हैं कि उनके प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर हैं। मौन साधे मतदाता भी मतगणना शुरु होने की पल पल प्रतिक्षा में बैंठे हैं। राजद के प्रदेश सचिव रिजवान खान, पाले खान, कलामुद्दीन खान, बलि यादव, खुर्शीद अहमद आदि ने पार्टी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव की जीत भारी मतों के साथ एक नंबर पर होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सीधा मुकाबला निवर्तमन विधायक कमलेश कुमार सिंह के साथ है। वहीं कुशवाहा शिवपूजन मेहता, निर्दलीय विनोद कुमार सिंह व डॉ. कर्नल संजय कुमार सिंह ने इस चुनाव को हर हाल में जीतने को आश्वस्त हैं। महज चंद घटों के बाद मतदाताओं का पिटारा खुलने वाला है। जिस पर प्रत्याशियों, उनके समर्थक और मतदाताओं की पैनी नजर है। यह चुनाव किस प्रत्याशी के सिंर ताज होगा, आज स्पष्ट ही हो जायेगा।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।