Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsEfforts Intensify to Ensure Safe Drinking Water Supply in Chhatarpur Amid Severe Heat

छतरपुर में गहराया जलसंकट, निदान के लिए मरम्मत कार्य तेज

छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में गर्मी को देखते हुए शुद्ध पेयजल की सुलभता बनाए रखने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सभी वार्ड में मिनी जलमीनार और चापानल की मरम्मत की जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 25 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
छतरपुर में गहराया जलसंकट, निदान के लिए मरम्मत कार्य तेज

छतरपुर, प्रतिनिधि। भीषण गर्मी को देखते हुए छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की सुलभता बनाए रखने का प्रयास तेज कर दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी फैजुर रहमान ने गुरुवार को स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सभी वार्ड में पेयजल संकट दूर रखने के लिए मिनी जलमीनार और चापानल की मरम्मत किया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मार्च से अप्रैल में तक अब तक खराब पड़े 85 चापानल के रिपेयरिंग कराई गई है। कुल 16 वार्ड में 29 मिनी जल मीनार हैं। 17 जलमीनार नगर पंचायत ने लगाया है। 12 जल मीनार विधायक मद और सांसद मद से लगाया गया है। करीब-करीब सभी खराब पड़े हैं। सभी जल मीनार का रिपेयरिंग करने का निर्देश दिया गया है। 10 दिनों के अंदर सभी जल मीनार चालू करा लिए जाएंगे। खराब पडे चापानल की सूचना मिलने पर उसे अविलंब दुरुस्त कराया जा रहा है। वाटर टैंकर भी विकल्प के रूप में तैयार कराए जा रहे हैं। शहर में पेयजल संकट गहराने पर टैकर से पानी सप्लाई की जाएगी। पलामू उपायुक्त के साथ पेयजल को लेकर बैठक होने वाली है। बैठक में प्राप्त निर्देश का अनुपालन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें