Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsE-KYC Update for Ration Cards 64 45 Members Complied in Palamu

पलामू में राशन से कार्ड जुड़े 64.45 प्रतिशत सदस्यों ने कराया ई केवाईसी

पलामू में राशन कार्ड से जुड़े 64.45 प्रतिशत सदस्यों ने अपना ई-केवाईसी कराया है। जिले में चार लाख से अधिक कार्डधारी हैं, जिनमें से 1176010 सदस्यों ने ई-केवाईसी किया है। अंतिम तिथि 28 फरवरी है। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 23 Feb 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
पलामू में राशन से कार्ड जुड़े 64.45 प्रतिशत सदस्यों ने कराया ई केवाईसी

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में राशन कार्ड से जुड़े 64.45 प्रतिशत सदस्यों ने अपना ई-केवाईसी कराया है। जिले में चार लाख, 18 हजार 253 कार्डधारी हैं,जिससे 1824451 सदस्य जुड़े हैं। 1824451 सदस्यों में अब तक 1176010 सदस्यों ने अपना ई-केवाईसी करा लिया है। ई केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित है। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग का कहना है कि अवधि विस्तार संबंधित अभी तक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। इस कारण जो सदस्य राशन कार्ड से जुड़े हैं,वैसे सदस्य निर्धारित तिथि तक अपना ई-केवाईसी डीलर के पास से जाकर करा लें। वहीं डीलरों का कहना कि ई पॉश मशीन टू जी है,इस कारण इससे भी परेशानी बढ़ गई है। कभी सर्वर काम नहीं करता है तो कभी एक व्यक्ति को ई केवाईसी करने में आधे घंटे का समय लग जा रहा है। वहीं जिन लोगों का आधार कार्ड अपडेट नहीं है,वैसे उपभोक्ता अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए परेशान हैं। डीलर रवींद्र पांडेय ने कहा कि कुछ ऐसे उपभोक्ता भी है,जिन्हें फोन कर ई-केवाईसी कराने के लिए फोन कर रहे हैं तो आ भी नहीं रहे हैं। ई केवाईसी नहीं कराने वाले आने वाले दिनों में राशन लेने से वंचित भी हो जाएगें। आधार सेंटर में भी आधार अपडेट कराने को लेकर काफी भीड़ हो रही है।

किस प्रखंड में अब तक कितना हुआ ई-केवाईसी - विश्रामपुर में 37481 सदस्यों ने ई केवाईसी कराया है। इसी प्रकार विश्रामपुर नगर परिषद् में 25862,चैनपुर में 138603, छतरपुर में 94432, हैदरनगर में 48792, हरिरहरगंज में 46515, हुसैनाबाद में 88463, हुसैनाबाद नगर परिषद् में 16204, मनातू प्रखंड में 23768, मेदिनीनगर नगर निगम में 28974, मेदिनीनगर सदर में 64911, मोहम्मदगंज में 27202,नावाबाजार में 30667, नौडीहाबाजार में 44929,नीलांबर-पीतांबरपुर में 62675, पड़वा में 31486, पांडू में 41784, पांकी में 98633, पाटन में 80499, पीपरा में 24178, सतबरवा में 44082, तरहसी प्रखंड में 51518 और उंटारी रोड प्रखंड में 24352 सदस्यों ने ई-केवाईसी कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें