Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsDrunk Man Accidentally Shoots Himself with Illegal Pistol in Kalyanpur

आर्म्स एक्ट मामले में आरोपी को भेजा गया जेल

मेदिनीनगर के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में शराब के नशे में मोंटी पांडेय ने अवैध पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। इलाज के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पांडेय ने बताया कि दोस्तों के साथ पार्टी मनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 18 Jan 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में सोमवार के शाम में शराब के नशे में अवैध पिस्तौल से खुद से गोली चलने मामले में शहर थाना क्षेत्र के माली मोहल्ला निवासी भास्कर पांडेय उर्फ मोंटी पांडेय को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि आरोपी की निशान देही पर पिस्टल एवं गोली बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जख्मी हालत में दोस्तों के सहयोग से आरोपी को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से चार दिन इलाज के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। मोंटी पांडेय के ब्यान के अनुसार एक केस मामले में कोर्ट में हाजिरी लगाने आया था। वहीं पर पुराने दोस्त मिल गए जहां सभी लोगों ने पार्टी मनाने का निर्णय लेते हुए कल्याणपुर गया जहां सभी दोस्त कल्याणपुर एक फील्ड में बैठकर शराब पी रहे थे, उसी क्रम में कमर में रखे पिस्टल से गोली चल गई जो उसके पांव में लगाते हुए निकल गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें