Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsDr Rajendra Singh Appointed Head of NPU History Department

डॉ राजेंद्र सिंह बनाए गए एनपीयू इतिहास विभाग के हेड

मेदिनीनगर के जीएलए कॉलेज के इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ राजेंद्र सिंह को एनपीयू इतिहास विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित कर उनका स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ आईजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 9 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
डॉ राजेंद्र सिंह बनाए गए एनपीयू इतिहास विभाग के हेड

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जीएलए कॉलेज के इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ राजेंद्र सिंह को एनपीयू इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष बनाया गया है। जीएलए कॉलेज में कार्यक्रम कर उनका स्वागत किया गया। पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अवध किशोर पांडेय ने उन्हें शुभकामनाएं कहा कि अब डॉ राजेंद्र सिंह की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जीएलए कॉलेज के प्राचार्य डॉ आईजे खलखो ने डॉ राजेंद्र सिंह को बहुत बधाई दी और कहा कि आज तक पीजी हेड बन रहे थे, पर पता नहीं चलता था, पर आज कार्यक्रम कर इतिहास विभाग ने इतिहास रच दिया। कार्यक्रम में डॉ जसवीर बग्गा, डॉ विभा शंकर, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ आरके झा, डॉ विभेष चौबे, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ खुर्शीद आलम, डॉ राघवेंद्र कुमार सिंह, डॉ भीम राम, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ भावना सिंह, डॉ माधुरी प्रियदर्शिनी, प्रो अरुणा खाखा, प्रो. आयना एमएस, डॉ सौरभ, डॉ वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें