पांकी क्षेत्र में सड़कों का बिछाया जा रहा जाल : विधायक
मेदिनीनगर के विधायक डॉ कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने पांकी प्रखंड क्षेत्र में नए सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कई गांवों में सड़कें पहुंची हैं, जिससे विकास की किरणें उन...
मेदिनीनगर, संवाददाता। पांकी क्षेत्र के विधायक डॉ कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने रविवार को पांकी प्रखंड क्षेत्र में सड़कों का शिलान्यास किया। शनिवार को नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड में 22 योजनाओं का शिलान्यास किया था। शिलान्यास के क्रम में आम जनता को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कई ऐसे गांव जहां की आंखें विकास की किरण देखने के लिए तरस रही थी उन गांव तक पिछले पांच सालों में सड़क की सुविधा पहुंचाने में उन्हे सफलता मिली है। इसके लिए उन्होंने पुल-पुलिया का भी निर्माण करवाया। राज्य सरकार के संरक्षण में उनके विपक्षियों ने अगर साजिश न रची होती तो पांकी क्षेत्र झारखंड का अव्वल विधानसभा क्षेत्र बन गया होता। उन्होंने कहा कि अब भी घबराने की जरूरत नहीं है। सड़क और पुल-पुलिया की इतनी योजनाएं स्वीकृत करवाकर उनका कार्यान्वयन शुरू करा दिया गया है कि आने वाले दिनों में किसी गांव तक आवागमन दुभर नहीं रह जाएगा। क्षेत्र में शांति है। दबाव की राजनीति खत्म हो चुकी है। गुणवता के साथ विकास कार्य हो रहा है। शिलान्यास के दौरान जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, प्रो. बच्चन ठाकुर, पांकी विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, समाजसेवी कमेश यादव, निर्मल मेहता, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, सरोज चटर्जी, चंदन सिंह, वशिष्ठ सिंह, रौशन सिंह, संतोष वर्मा, सुधीर तिवारी, सुनील कुशवाहा, रंजय ठाकुर, धर्मदेव मेहता, डॉ. सुरेंद्र सिंह, कार्तिक सिंह आदि उपस्थित थे।
फोटो-6-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।