Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsDistribution of Blankets to 130 Needy Villagers in Haidarnagar Amid Harsh Winter

हैदरनगर के परता में 130 जरुरतमंदों को मिला कंबल

हैदरनगर के परता पंचायत में 130 गरीब असहाय ग्रामीणों को कंबल का वितरण किया गया। बीडीओ विश्व प्रताप मालवा और अन्य पंचायत सदस्यों ने इस कार्य में सहयोग किया। लाभुकों ने ठंड में राहत मिलने पर खुशी जताई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 16 Jan 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on

हैदरनगर, प्रतिनिधि। हैदरनगर प्रखंड के परता पंचायत के विभिन्न टोलों से आये कुल 130 गरीब असहाय ग्रामीणों के कंबल का वितरण बीडीओ विश्व प्रताप मालवा, मुखिया कमल कुमार पासवान और पंचायत समिति सदस्य गुप्तेश्वर पांडेय ने संयुक्त रुप से किया। लाभुक बिरजू चंद्रवंशी, प्रसिद्ध राम, सुगिया देवी रघुनी राम आदि ने बताया कि इस कंपकपाती ठंड में लंबे समय से कंबल मिलने का उन्हें प्रतिक्षा थी। अब उन्हें कंबल मिलने से काफी राहत मिलेगी। मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव संतोष तिवारी, पर्यवेक्षिका सीमा झा, वार्ड सदस्य रंजीत पांडेय आदि ने वितरण कार्य में सहयोग कर कहा कि अन्य वंचित ग्रामीण जरुरतमंदों को भी यह लाभ यथाशीघ्र दिलाने का प्रयास जारी है। बीडीओ विश्व प्रताप मालवा ने बताया कि इस ठंड में देरी से प्राप्त कंबल को हरसंभव अत्यंत जरुरतमंदों तक वितरण कराने की मुहिम जारी है। इस कार्य पंचायतों के मुखिया और अन्य प्रतिनिधियों के भी सक्रियता व सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने सभी मुखिया से अपने पंचायत में वास्तविक लाभुकों को चिन्हित कर इस ठंड में कंबल देकर अविलंब राहत पहुंचाने में सहयोग करने को कहा है। इसके अलावे इन गरीबों को अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने कही आ रही अड़चनों को भी तत्काल दूर करने का दिशा निर्देश उन्होंने दिया है।

-

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें