निर्दलीय नामधारी पहुंचे चैनपुर के गांव में
मेदिनीनगर में निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने चैनपुर और मेदिनीनगर सदर प्रखंड के गांवों में मतदाताओं से चुनावी चर्चा की। उन्होंने कहा कि एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव में...
मेदिनीनगर, संवाददाता। डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने रविवार को चैनपुर और मेदिनीनगर सदर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में पहुंचकर मतदाताओं के साथ चुनाव पर चर्चा की। लादी, बलथरवा, रानीताल, टेमराई, नेउरा आदि गांव में ग्रामीणों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्तमान में एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। दोनों के कार्यकाल को जनता देख चुकी हैं। डाल्टनगंज शहरी पेयजलापूर्ति के दूसरे फेज का कार्य आज भी शुरू नहीं हो सका। सड़क जाम के कारण प्रतिदिन की परेशानी बढ़ गई है। इससे निजात के लिए बदलाव जरूरी है। उन्होंने एक अवसर देने का अनुरोध करते हुए कहा कि उनके पिता ने इस क्षेत्र की बड़ी सेवा की है। परंतु बाद में कोई काम नहीं हुआ काम को आगे बढ़ाने के लिए वह अवसर मांग रहे हैं ताकि जनअपेक्षा के अनुसार विकास करा सकें। इस दौरान सत्या सिंह, नितिन पांडे, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।