सघन जन-संपर्क का दिलीप सिंह नामधारी ने मांगा वोट
मेदिनीनगर में निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी ने क्षेत्र के विकास के लिए बदलाव लाने की अपील की। उनके पिता इंदर सिंह नामधारी ने गांवों में जनसंपर्क किया और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने...
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी सघन जन-संपर्क करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए निर्णय लेने का आह्वान किया। दिलीप सिंह नामधारी के पिता सह झारखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने चैनपुर, भंडरिया व बड़गड़ प्रखंड के गांवों तक पहुंचे और आम लोगों और अपने पुराने परिचितों के साथ मिलकर चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की। इस क्रम में दिलीप सिंह नामधारी को बड़ी जीत के साथ विधानसभा भेजने की रणनीति बनाई गई। इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास थम गई है जिसे तेज करने के लिए बदलाव लाने की जरूरत है। दूसरी तरफ दिलीप सिंह नामधारी ने चैनपुर और मेदिनीनगर सदर दोनों प्रखंड में जनसंपर्क करते हुए जनता से 15 सालों से डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में ठप विकास को तेज करने केलिए बदलाव लाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि समुचित संसाधन होने के बावजूद डालटनगंज का विकास थमा हुआ है। बड़े दल के प्रतिनिधि विकास कार्य को धरालत पर नहीं उतार सके। उन्होंने 13 नवंबर को बगैर असमंजस में बड़े मतदान करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।