Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsDevelopment Challenges in Panki Assembly Constituency Need for Basic Facilities and Awareness

पलामू के गांवों से डर का माहौल पूरी तरह खत्म करना जरूरी

पलामू जिला का पांकी विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से पिछड़ा है। यहाँ बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की कमी है। अफीम और पोस्ते की खेती से प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 30 Nov 2024 02:08 AM
share Share
Follow Us on

मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू जिला का पांकी विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा और जटिल भौगोलिक संरचना वाला है। क्षेत्र का समग्र विकास के लिए डर का माहौल सुदूर गांव तक से खत्म करने और बुनियादी सुविधाओं यथा बारहमासी सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा गांव तक पहुंचाने की जरूरत है। तेजी से पोस्ते की खेती और अफीम के कारोबार की गिरफ्त में आता जा रहा क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर उन्हे विकास से जोड़ने, युवाओं को रोजगार के सही विकल्प देने की जरूरत है। इसके लिए क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को बढ़ावा देने की जरूरत है। पांकी को चतरा के बगरा मोड़ से जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क का अपग्रेडेशन करने, पांकी बराज का निर्माण पूरा कराने, कुंदरी लाह बगान को विकसित करने की भी बेहद आवश्यता है। सुदूर मनातू के गांव को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें