कैंप में 80 लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा
हुसैनाबाद में उपायुक्त शशि रंजन ने कैंप कार्यालय में 80 लोगों की समस्याएं सुनीं। दिव्यांग प्रह्लाद ठाकुर ने बैट्री चालित व्हीलचेयर की मांग की, जिसे उपायुक्त ने प्राथमिकता से उपलब्ध कराने का आश्वासन...

हुसैनाबाद। गुरुवार को उपायुक्त शशि रंजन हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित कैंप कार्यालय में पहुंचे। कैंप में हुसैनाबाद, हैदरनगर और मोहम्मदगंज प्रखंड के 80 लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा। समस्याओं का समाधान के लिए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन सौंप दिया। हुसैनाबाद के लंबी गली निवासी दिव्यांग प्रह्लाद ठाकुर ने उपायुक्त से बैट्री चालिक व्हीलचेयर की मांग की। उपायुक्त ने आश्वस्त कराया कि ह्वीलचेयर आने पर प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा। कैंप कार्यालय में डीडीसी शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सीएस डॉ. अनील कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।