पांचों कोल ब्लॉक शुरू करने में आ रही दिक्कत दूर करने का दिया निर्देश
मेदिनीनगर के उपायुक्त शशि रंजन ने कोल ब्लॉकों की समस्याओं पर बैठक की। त्रिमूला माइंस का प्लान सरकार से स्वीकृत हुआ है। उन्होंने लैंड शेड्यूल जल्दी जमा कराने और गैर मजरुआ जमीन की लीज राशि जमा करने के...
मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त शशि रंजन ने जिले के कोल ब्लॉकों से जुड़े समस्या को लेकर संबंधित पदाधिकारियों व कोल ब्लॉक के प्रतिनिधियों संग बैठक कर उत्पादन शुरू करने में आ रही समस्याओं का निदान युद्धस्तर पर करने का निर्देश दिया। अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिले के पांचो कोल ब्लॉक के प्रतिनिधियों संग बैठक कर कोल ब्लॉक के संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं की समीक्षा की। उपायुक्त ने सर्वप्रथम त्रिमूला माइंस की समीक्षा की। इसमें बताया गया कि त्रिमूला माइंस का प्लान सरकार के स्तर से अनुमोदित हो गया है। उपायुक्त ने त्रिमूला माइंस के प्रतिनिधियों से जल्द से जल्द लैंड शेड्यूल जमा करने का निर्देश दिया। फेयर माइंस को गैर मजरुआ जमीन की लीज बंदोबस्ती की राशि को कोषागार कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया। जिले में रिक्त पड़े जिला बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर पदस्थापन के लिए अपर समाहर्ता को सरकार से पत्राचार करने का टास्क दिया।
अरण्या कोल ब्लॉक की समीक्षा के दौरान उनके प्रतिनिधियों को गरेड़ीयाडीह के खतीयान को अपलोड करने के लिए तीन कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि कार्य में तेज़ी लाया जा सके। पड़वा के सिक्का गांव में हिंडाल्को की ओर से बनाये जा रहे स्कूल में आ रही समस्या को दूर करने का टास्क उपायुक्त ने पड़वा के सीओ को दिया। इसके अलावे कोल ब्लॉक को शुरू करने में आ रही अन्य सभी समस्याओं को लेकर सभी संबंधितों को युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया। अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सदर, पाटन व पड़वा सीओ समेत पांचों कोल ब्लॉक के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।