विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं लेने की मांग
आपसू के प्रतिनिधि मंडल एनपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके पांडेय से मिलकर यूजी और पीजी समेस्टर-एक और तीन के विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं लेने की मांग की...
आपसू के प्रतिनिधि मंडल एनपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके पांडेय से मिलकर यूजी और पीजी समेस्टर-एक और तीन के विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क नहीं लेने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने 24 घंटे के अंदर परीक्षा शुल्क संबंधित आदेश वापस लेने की मांग की है। जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा की परीक्षा फार्म जब पांच सौ रुपए पहले लिए जाते थे, तो उसमें प्रश्नपत्र छपाई,कॉपी छपाई,वीक्षक खर्च,सेंटर खर्च,कॉपी जांच का खर्च,एडमीट कार्ड और अंकपत्र का खर्च सम्मिलित होता था, लेकिन जबकि परीक्षा लेना ही नहीं है तो विद्यार्थियों से परीक्षा शुक्ल क्यों लिया जा रहा है। जब सभी छात्रों को प्रमोशन दिया जा रहा तो फिर आर्थिक तंगी से कोविड -19 में जूझ रहे छात्रों को क्यों आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा। अभिषेक मिश्रा ने कहा कि विगत परीक्षा के लिए केन्द्रों के लिए प्रति छात्र 20रुपए अधिक खर्च का फाइनेंस कमेटी में अनुमोदन किया गया है,लेकिन एनपीयू बताये कि इसका फायदा परीक्षार्थियों को क्या मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।