पाटन में महिला की पिटाई करता विडिया एक्स पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग
पलामू जिले के पाटन में थाना प्रभारी के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जांच की मांग की गई है। एक महिला की लाठी से पिटाई का वीडियो साझा किया गया है। ग्रामीणों ने एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग...
मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के पाटन के थाना प्रभारी के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जांच की मांग की गई है। जेबीकेएसएस आर्मी नाम से एक्स हैंडल का प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है। महिला की लाठी से पिटाई करता वीडियो साथ में अपलोड किया गया है और कहा गया है कि यह कैसी अबुआ सरकार है जिसमें गरीब-असहाय महिलाओं पर लाठियां बरसाई जा रही है। इसे साझा करते हुए दूसरे हैंडलर ने पलामू के उपायुक्त और झारखंड पुलिस के संज्ञान में भी लाने का प्रयास किया है। उल्लेखनीय है कि यह मामला गत गुरुवार को पाटन में फाइनेंसर कंपनी के कर्मियों की बाइक जब्ती कार्रवाई के बाद घटित हुई है। गुरुवार को घटना के विरोध में पाटन में स्टेट हाइवे को सगुना मोड़ के पास जाम रखकर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। दूसरे दिन अर्थात शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने सुबह नौ बजे से ढाई बजे तक रोड जाम रखा था। पीड़ित और ग्रामीण पाटन के थाना प्रभारी के खिलाफ एससी-एसटी प्रताड़ना निरोधक एक्ट के तहत की मांग कर रहे थे। सामाजिक कार्यकर्ता शशिरंजन भारती, अजय सिंह चेरो, चंदन आजाद, प्रदीप आजाद, भोला विश्वकर्मा, ममता कुमारी आदि विरोध प्रदर्शन में शामिल थे। बाद में जिला परिषद संग्राम सिंह भी पहुंचने और जाम हटवाने की पहल की। भुक्तभोगी अनिल राम ने एसपी नाम प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन एवं पाटन के सीओ को आवेदन सौंपते हुए बाइक शोरूम के संचालक और पाटन के थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही गिरफ्तार लोगों को दोषमुक्त करने, पीड़ित को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की गई। प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन तथा पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के अनुसार सुनील कुमार एवं अजय राम को पुलिस पर बल प्रयोग करने एवं कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जाम करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अनिल राम के आवेदन के आधार पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।