Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsDelegation from Affiliated Degree College Federation Meets New VC of Nilamber-Pitamber University

परीक्षा विभाग से संबंधित सभी लंबित भुगतान 15 दिनों में होगा : कुलपति

मेदिनीनगर में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ का प्रतिनिधि-मंडल नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के नए कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह से मिला। महासंघ ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अनुरोध किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 7 March 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा विभाग से संबंधित सभी लंबित भुगतान 15 दिनों में होगा : कुलपति

मेदिनीनगर, संवाददाता। संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ का प्रतिनिधि-मंडल नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ. दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात कर स्वागत किया। साथ ही संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया। कुलपति ने परीक्षा विभाग से संबंधित सभी लंबित भुगतानों को एक पखवाड़े के भीतर निपटाने का आश्वासन दिया। अन्य मांगों पर भी नियम संगत समाधान निकालने का भरोसा दिया। महासंघ ने अनुदान राशि समय पर जारी करने, संबद्ध महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय के सिंडिकेट में प्रतिनिधित्व देने, मूल्यांकन सहित परीक्षा विभाग से जुड़ी सभी बकाया राशि का तत्काल भुगतान करने और संबद्ध महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को पीएचडी कराने का अधिकार देने आदि की मांग रखी। प्रतिनिधि मंडल में महासंघ के संरक्षक सह लातेहार कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप तिवारी, जपला के एके सिंह कॉलेज के प्राचार्य एके सिंह, रेहला के संत तुलसीदास कॉलेज के प्राचार्य संतोष कुमार मिश्रा, महासंघ के अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय, महासचिव डॉ. बंशीधर सिंह, प्रो अफजल, प्रो संजीत कुमार, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. महिपाल सिंह, डॉ. रामसुभग सिंह, डॉ. राजकमल वर्मा, डॉ. अंजनी पाठक, अनुपम मिश्रा, अमरेश पांडेय आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।