Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूDelegation Demands Permanent Vice-Chancellor at NPU Memo Submitted to Opposition Leader

कुलपति व प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए सौंपा ज्ञापन

मेदिनीनगर में अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संघर्ष मोर्चा ने एनपीयू में स्थायी कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि पद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूMon, 2 Sep 2024 05:43 PM
share Share

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने एनपीयू में स्थायी कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व मंत्री भानू प्रताप भी उपस्थित थे। मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि विश्वविद्यालय में एक जून 2023 से कुलपति एवं 31 मई 2023 से प्रतिकूलपति का पद रिक्त है। दोनों अधिकारी सेवानिवृत हो गए हैं। अधिकारियों के नहीं रहने से कार्यों में कठिनाई हो रही है। इसका खामियाजा इस विश्वविद्यालय के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। कॉलेजों में शैक्षणिक वातावरण नहीं बन पा रहा है। कुलपति एवं प्रति कुलपति के नियुक्ति को मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से मिला था। शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही दोनों अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। लेकिन दोनों अधिकारियों की नियुक्ति अब तक नहीं हो सकी है। जिससे छात्रों में और असंतोष व्याप्त है। इस अवसर पर अनिल राम, विजय राम, सूरज कुमार, दीपक कुमार, उमेश राम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें