डीडीसी ने मानव दिवस बढ़ाने का दिया निर्देश
उप-विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को सभी प्रखंड के बीडीओ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक एवम मुखिया के साथ बैठक की। उन्होंने सभी...
उप-विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को सभी प्रखंड के बीडीओ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के प्रखंड समन्वयक एवम मुखिया के साथ बैठक की। उन्होंने सभी प्रखंडों में मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्य, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालय के संबंध में समीक्षा की गई। उन्होंने मनरेगा के तहत मानव दिवस बढ़ाने के लिए टीसीबी तथा एफबी को लेने पर जोर दिया। उन्होंने प्रत्येक गांव में कम से कम पांच योजनाओं को क्रियान्वित रखने का निर्देश दिया है, ताकि प्रवासी मजदूरों को काम दिया जा सके। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में मिले नए लक्ष्य का 100 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन एवं जियो टैग करके भुगतान करने का निर्देश दिया। वहीं पहले से चल रहे योजनाओं को भी अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर स्मिता टोप्पो भी उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।