अब एमकेडीएवी में होंगी शिक्षक भर्ती परीक्षा
मेदिनीनगर। डीएवी प्रबंधन समिति ने डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा मेदिनीनगर के एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में ली जाएगी। परीक
मेदिनीनगर। डीएवी प्रबंधन समिति ने डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा मेदिनीनगर के एमके डीएवी पब्लिक स्कूल में ली जाएगी। परीक्षा 5 जनवरी से 16 जनवरी तक दो पालियों पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तथा अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक सीबीटी मोड में संपन्न होगी। विद्यालय के पास प्रत्येक पाली में 50 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था है। परीक्षा में अभ्यर्थी को अपने साथ प्रवेश पत्र की मूल प्रति, एक पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ तथा सरकार द्वारा अभ्यर्थी के नाम व फोटो युक्त भारत सरकार द्वारा जारी कोई एक पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि लाना होगा। परीक्षा के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ. जीएन खान ने बताया कि पहले यह परीक्षा झारखंड के बड़े शहरों एवं सुदूर क्षेत्रों रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग आदि स्थानों पर हुआ करती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।