Hindi Newsझारखंड न्यूज़पलामूDandiya Night in Medininagar A Festive Celebration with Live Music and Prizes

हिन्दुस्तान का डांडिया नाईट आज, तैयारी पूरी

मेदिनीनगर में हिन्दुस्तान अखबार द्वारा डांडिया नाईट कार्यक्रम का आयोजन 7 अक्टूबर को होगा। नगर निगम के आयुक्त और आईएमए के अध्यक्ष उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में लाइव म्यूजिक और गरवा नृत्य के साथ कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 6 Oct 2024 11:33 PM
share Share

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय दैनिक हिन्दुस्तान का मेदिनीनगर में डांडिया नाईट कार्यक्रम सोमवार की शाम में होगा। नगर निगम के आयुक्त मो. जावेद हुसैन तथा आईएमए के पलामू यूनिट के अध्यक्ष सह सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार उदघाटन करेंगे। डीएसपी मणिभूषण प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागी बनेंगे। शहर के कई अन्य चिकित्सक, विभिन्न समाज और संस्थान के श्रद्धालु आदि सातअक्टूबर की शाम में शहर के अस्पताल चौक स्थित आईएमए भवन कैंपस में होने वाले इस कार्यक्रम में डांडिया का आनंद उठाएंगे। लाइव म्यूजिक और जोशीले गरवा के साथ डांडिया के जश्न को धमाकेदार बनाने के लिए श्रद्धालु जुटेंगे। हिन्दुस्तान अखबार दूसरे वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम में प्रवेश आमंत्रण पत्र के माध्यम से होंगे। एक आमंत्रण पत्र में दो का प्रवेश होगा। डांडिया कार्यक्रम के दौरान बेस्ट परफॉर्मर के अलावे अन्याकाई कैटेगरी में इनाम दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक तनिष्क है। इसका शोरूम समूहों के नजदीक कचहरी रोड में है। अन्य प्रायोजकों में कनक मंदिर ज्वेलर्स लाइफलाइन हॉस्पिटल एंड एडवांस्ड स्टोर क्लिनिक सुप्रिया नेक्स्ट गोल्ड हाउस नेशनल एयर कूलर, श्री लेदर मेदिनीनगर शोरूम, भगवती हॉस्पिटल, होटल माया पैलेस, कोहिनूर वाटिका ज्वेलर्स आदि शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें