विधायक ने चैनपुर में तीन सड़कों के निर्माण के लिए किया शिलान्यास
डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया ने मंगलवार को करीब ₹10 करोड़ की लागत से तीन सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से पिछले दस वर्षों में क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं, और जन...
मेदिनीनगर, संवाददाता। डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया ने मंगलवार को करीब दह करोड़ रुपये से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वे अपने पहले कार्यकाल से ही प्रयासरत हैं। कई महत्वपूर्ण कार्य पिछले दस सालों में धरातल पर उतरा है। उनका फोकस सड़क समेत बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने का है जो विकास को गति देने में सहयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। विधायक ने मंगलवार को सबसे पहले बांसडीह मोड़ से ताली पीएमजीएसवाई पथ तक के विशेष मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी कुल लागत ₹1.38 करोड़ रुपये है। इसके बाद पीडब्ल्यूडी पथ से हरिनामाड तक विशेष मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत ₹2.35 करोड़ रुपये है। सबसे अंत में पीडब्ल्यूडी रोड के तालापारा मोड़ से करमाहा पीएमजीएसवाई रोड तक के मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी कुल लागत ₹2.37 करोड़ रुपये है।
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला पार्षद रामलव चौरसिया और अन्य लोग भी मौजूद थे। सभी ने सड़कों के निर्माण में आई तेजी आदि के लिए विधायक का आभार जताया। मुखिया लालबहादुर भुईया, भीष्म चौरसिया, रामकरेश प्रसाद, प्रेमलाल चौधरी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष सिकंदर चौधरी, निरंजन सिंह, नन्हक तिवारी, श्रवण ओझा, रवींद्र कुमार आदि मौके पर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।