Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsDaltonGanj Businessman Manoj Kumar Singh Applies to Contest 2024 Assembly Elections from Congress
जिलाध्यक्ष को सौंपा आवेदन
शहर के सुदना गायत्री नगर निवासी व्यवसायी मनोज कुमार सिंह ने डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी से आवेदन किया है। उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष को आवेदन सौंपा और...
Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूFri, 30 Aug 2024 11:55 PM
मेदिनीनगर। शहर के सुदना गायत्री नगर निवासी व्यवसायी मनोज कुमार सिंह ने डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में आसन्न विधानसभा आम चुनाव-2024 में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है। पार्टी निर्देश के तहत उन्होंने गुरुवार को जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक को आवेदन सौंपा है। आवेदन में मनोज कुमार सिंह ने उल्लेख किया है कि वह कांग्रेस के पलामू जिला कमेटी में महासचिव और सचिव के दायित्व को निभा चुके हैं। वे डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं और 2004 में कांग्रेस का प्राथमिक सदस्य बनकर लगातार पार्टी का काम करते आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।