इप्टा के सांस्कृतिक पाठशाला में जोड़ने और तोड़ने वाले तत्व पर हुई चर्चा
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। इप्टा की संस्कृतिक पाठशाला की 57वीं कड़ी में रविवार की शाम में साझी विरासत और साझी संस्कृति विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। इप्टा की सांस्कृतिक पाठशाला की 57वीं कड़ी में रविवार की शाम में साझी विरासत और साझी संस्कृति विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें समाज को जोड़ने वाले और समाज को तोड़ने वाले तत्वों पर चर्चा की गई। दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर इप्टा के स्पॉट पेंटिंग में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के बीच, परिचर्चा के उतरार्द्ध में सम्मान पत्र वितरण किया गया। परिचर्चा की अध्यक्षता कला गुरु आशा शर्मा और शिक्षक गोविंद प्रसाद ने संयुक्त रूप से की। प्रेम प्रकाश ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया। इस क्रम में बच्चों से समाज को जोड़ने और तोड़ने वाले तत्वों की पहचान करने के लिए प्रेरित किया गया। छात्र-छात्राओं ने नदी, पहाड़, जंगल, भाषा, कला, संस्कृति एवं साहित्य को समाज को आपस में जोड़ने में सहायक जबकि सामाजिक भेदभाव, जाति, धर्म को जोड़ने वाला तत्व बताया। घनश्याम कुमार एवं कुलदीप राम ने विषय रखा। अभिभावक दीपक तिवारी, प्रदीप कुमार डे, वंदना डे, रवि शंकर, शशि पांडेय, संजीव कुमार संजू, संजीत दुबे, धीरेंद्र कुमार आदि परिचर्चा में सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।