रेड़मा के दो परिवारों ने कराई काउंटर प्राथमिकी
मेदिनीनगर में नीलू देवी ने नवमित और नवनीत तिवारी के खिलाफ सोने की चेन छिनने और छेड़खानी की शिकायत की है। दूसरी ओर, संतोष तिवारी ने कुछ लोगों पर घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए चेन छीनने का आरोप लगाया...

मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा काशी नगरी निवासी नीलू देवी ने मुहल्ले के नवमित तिवारी उर्फ रिया तिवारी एवं नवनीत तिवारी उर्फ पिंकू के खिलाफ सोने का चेन छिनने व छेड़खानी करने की शिकायत करते हुए शहर थाना में प्राथमिकी कराई है। दूसरी तरफ संतोष तिवारी ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर सोने की चेन छीनने का आरोप लगाते हुए नरेंद्र तिवारी, साधना देवी, राजीव तिवारी, राकेश तिवारी, नीलू देवी, धीरज तिवारी एवं रितेश तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार जमीन को लेकर बढ़े विवाद में दोनों पक्ष उलझे हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।